Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तस्करों द्वारा नेपाल जाने के लिए झाड़ियों में छिपा कर रखी गई भारी मात्रा में खाद बरामद



उमेश तिवारी

 महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र की भगवानपुर चौकी पुलिस ने एसएसबी रोड पर झाड़ियों में छिपा कर तस्करी के लिए रखा गया बरामद किया 15 बोरी खाद यूरिया खाद बरामद किया है।नेपाल में भारी मुनाफा खोरी के वास्ते नेपाली तस्करों का दल छल, धन और बल से अब खाद की तस्करी मे संलिप्त नजर आ रहे है, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, श्यामकाठ भगवानपुर के बीच नेपाली सीमा को छूती करीब 5 पगडंडिया इन तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रहा है।बता दें कि नेपाल सीमा से सटे पुलिस चौकी भगवानपुर और श्यामकाट के बीच कई पगडंडिया ऐसी हैं जो नेपाल की सीमा तक बने हैं, यह पगडंडिया खेतों के बीच से होकर जाने के कारण तस्करों को बचने का एक मात्र सुगम रास्ता हो गया है।  बताया जा रहा है कि, एक से दो किमी की इस दूरी को चन्द मिनट में पार कर नेपाल की सीमा में पहुचना बेहद आसान है।सरहदी इलाको में सक्रिय खाद तस्करों का गैंग अब बॉर्डर से सटे मार्गो पर झाड़ियों में छिपा कर तस्करी का सामान नेपाल भेजता रहता है। आज दोपहर को कुछ तस्कर खाद को नेपाल भेजने की तैयारी में थे तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर यूरिया खाद को झाड़ी में छिपाए हुए हैं और उसे तस्करी कर नेपाल ले जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही भगवानपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार मय हमराह उ0नि0 उमाशंकर सिंह, का ऋषि मुनि राय के साथ मौके पर पहुंचकर  झाड़ियों में छिपा कर रखी गई खाद की बोरियों को निकालना शुरू किया, बताया जा रहा है कि, बरामद खाद की 15 बोरियां लावारिस हालत में बरामद हुईं। जिसे कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे