कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय मे राष्ट्रीय लोक अदालत और स्थायी लोक अदालत और सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलवी अधिवक्ता निरंजन प्रकाश तिवारी द्वारा उपस्थित लोगों को भारत का संविधान के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के प्रावधानों के सम्बंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। शिविर में वक्ताओं ने स्थायी लोक अदालत के गठन एवं कार्यों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। शिविर के आयोजको द्वारा बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ सितंबर को किया जाएगा। शिविर का संचालन लोक प्रिय जनहित सेवा संस्थान के पदाधिकारी अखिलेश विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर उमाशंकर मिश्र, मीना, त्रिवेणी शुक्ला, बृजेश, आशा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ