कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम में हो रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सोमवार को कथा समापन पर श्रीराधे संकीर्तन में श्रद्धालु भावविभोर दिखे। वहीं कथाव्यास अर्न्तराष्ट्रीय कथावाचक पाराशर जी की शिष्या साध्वी शिवानी तिवारी ने कहा कि भगवान की कथा अनन्त है। उन्होने कहा कि भगवान की महिमा और उनकी दयालुता को सदैव भक्तिभाव से हृदय पटल पर संजोये रखना चाहिए। साध्वी शिवानी ने कहा कि भगवान के नाम के स्मरण के साथ संसार के माया मोह से मुक्ति की साधना ही मोक्ष है। उन्होने कहा कि कलियुग के कलिकाल में द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के नाम का जाप ही सरल भाव से करते रहना चाहिए। उन्होनें कहा कि प्रभु भक्त पर उसके भाव के अनुरूप स्वमेव कृपादर्शी हैं। आरती पूजन के साथ कथा के समापन पर समाजसेवी सुधीर मिश्र तथा ललिता मिश्रा ने व्यासपीठ का पूजन अर्चन किया। सह संयोजक पप्पू तिवारी ने क्षेत्र के लोगों की ओर से साध्वी शिवानी तिवारी, आचार्य दिनेश शास्त्री, सोनू दुबे का सारस्वत सम्मान किया। कथा के समापन पर संगीतमयी भगवत भजन में श्रद्धालु भावविभोर दिखे। कथा के सकुशल सम्पन्न होने पर कथावाचिका शिवानी तिवारी ने अपने आध्यात्मिक दल के साथ देवाधिदेव महादेव बाबा घुश्मेश्वर नाथ का दर्शन पूजन किया। इस मौके पर अवध बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रामसेवक त्रिपाठी, सरला त्रिपाठी, पंकज पाण्डेय, केशवदत्त पाण्डेय, महेन्द्र तिवारी, दीपेन्द्र तिवारी, अनिल त्रिपाठी महेश, पं. वीरेन्द्रमणि तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ