Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रोडवेज ने ऐरा का नाम बदलकर रख दिया यह नाम,सवारियों को टिकट मिलने पर हुई जानकारी,एआरएम ने कहा यह कोई बड़ा फाल्ट नहीं

 


कमलेश

खमरिया खीरीरोडवेज ने ऐरा का नाम बदलकर ऐरा लालगंज रख दिया। जिसके बारे में जब एआरएम से बात की गई तो उन्होंने इसे कोई बड़ी फाल्ट न होना बताकर पल्ला झाड़ लिया। जबकि लखीमपुर से ऐरा खमरिया तक प्रतिदिन हजारों की संख्या में सफ़र कर रहे ग्रामीणों,व्यापारियों व छात्रों में इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।


रोडवेज विभाग विभाग ने लखीमपुर,सीतापुर,लखनऊ,कैसरगंज,हैदरगढ़ आदि डिपो से संचालित होकर ऐरा खमरिया तक जाने आने वाली बसों में मिलने वाले टिकटों पर  ऐरा का नाम बदलकर ऐरा लालगंज कर दिया जिसको लेकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र,ग्रामीण,व्यापारी जो बसों में सफर कर रहे है, ने नाराजगी व्यक्त की है। इस बाबत क़स्बा खमरिया समेत आस पड़ोस के गांवों से बसों में सफर कर रहे व्यापारी,छात्र व ग्रामीण श्यामू,कपिल,राजेश,दीपक,मनोज,रुद्र,दुर्गेश,पवन,शंकर,महेश,कपिल,अम्भरीश वर्मा,सत्य प्रकाश,अमन, राजू,हरिनाम,अमरजीत,रवि,सूरज,पुत्तीलाल,हरिबंश ने बताया कि रोडवेज बसों में मिलने वाले टिकट पर ऐरा लालगंज की जगह ऐरा खमरिया करना चाहिए था,जिससे लोगों में कंफ्यूजन नहीं होता पर रोड़वेज के ज़िम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया जिससे सवारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। यही नहीं इसके अलावा बनारस से चलकर चीनी मिल ऐरा खमरिया में आये यात्री हरिबंश को लखीमपुर से ऐरा खमरिया जाते समय जैसे ही टिकट मिला वैसे ही वह उस पर ऐरा लालगंज लिखा देखकर अचरज में पड़ गए उन्होंने कंडक्टर से बात करते हुए बताया कि लालगंज तो रायबरेली में पड़ता है यह क्या मामला है। जिनकी बातों का जबाब देते हुए कंडक्टर ने बताया कि यह हमें नहीं मालूम जो मशीन में फीडकर विभाग ने दिया है वही लिखा हुआ टिकट हम लोग यहाँ दे रहे है। इसके अलावा जब लखीमपुर डिपो के एआरएम मुकेश मेहरोत्रा से जानकारी की गई तो उन्होंने इसे कोई बड़ी फाल्ट न कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि लखीमपुर डिपो से होकर ऐरा खमरिया जाने वाली बसों में मिल रहे टिकट पर लिखे ऐरा लालगंज को लेकर यात्रियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे