40 की परमिट पर परवान चढ़ गए लगभग 400 हरे भरे कीमती सागौन के वृक्ष
गोंडा जनपद गोंडा के वन क्षेत्र टिकरी अंतर्गत एक गांव में वन विभाग स्थानीय पुलिस चौकी की मिलीभगत से 40 की परमिट के नाम पर मामला 400 के पार कर दिया गया और बेधड़क चल रहे आरे से सैकड़ों हरे-भरे सागौन के पेड़ अवैध रूप से काटकर धराशाई कर दिए गए। जिससे सरकार की लाखों में चपत लग रही है, बाद मे मामला मनकापुर पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आते ही भगदड़ मच गई और मौके पर मनकापुर पुलिस ने पंहुच कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
थाना मनकापुर अंतर्गत वन क्षेत्र टिकरी के चांदपुर दुर्गा अंर्तगत खैहारी गांव में वन विभाग की मिलीभगत से 40 पेड़ों की परमिट लेकर लगभग 400 हरे-भरे कीमती सागौन पेड़ो को अवैध लकड़कट्टो द्वारा धराशाई कर दिया गया।जिससे सरकार को परमिट में मिलने वाली लाखों रुपए की क्षति के साथ पर्यावरण को खतरा पंहुच रहा है।बताया जा रहा है की वन क्षेत्र टिकरी अंतर्गत इस समय खुलेआम हरियाली पर आरा चलाया जा रहा है।जिससे एक तरफ पर्यावरण संरक्षण को खतरा उत्पन्न होता है दूसरी तरफ सरकार को अच्छी खासी चपत लग रही है।इस संबंध में जब बन क्षेत्राधिकारी मनकापुर विनोद कुमार नायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 40 पेड़ो की परमिट है। बाकी यदि कटान हो रही है। तो मुझे जानकारी नहीं है।जांच करवा रहा हूं।लेकिन आज लगातार लगभग 1 सप्ताह से चल रहे अवैध कटान को लेकर न तो कोई जांच की गई और ना ही कोई कार्यवाही जिससे वन विभाग सहित स्थानीय पुलिस चौकी पर उंगलियां उठ रहीं थी। लेकिन अचानक मनकापुर पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही मौके पर मनकापुर निरीक्षक अरुण कुमार राय ने पंहुच कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। तथा मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 500 में से 385 पेड़ो की कटान हुई है। लिखा पढ़ी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ