Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाजसेवी ने वृद्धाश्रम एवं बच्चों संग मनाया राखी का त्यौहार



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में जहां वृद्धिजनों के लिए पकवान आदि की व्यवस्था की गई वहीं पर समाज के बच्चों को उपहार आदि देकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। रक्षाबंधन के दिन 12 सालों से समाजसेवी की मुहबोली बहन पूनम गुप्ता ने इस बार भी आकर रोशनलाल उमरवैश्य को राखी बांधी। रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि क्लब की पदाधिकारीयो ने जहां वृद्धाश्रम में बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया वहीं 2011 में पूनम गुप्ता का ऑपरेशन करने के बाद उसके पेट में तौलिया छोड़ दिया था जिससे वह गंभीर रूप से बीमार होने पर डॉक्टरों ने उसे मरने के लिए छोड़ दिया था जानकारी होने पर मैंने डी0एम0 से शिकायत कर 6माह तक अस्पताल में रखकर इलाज कराया था। जिसमें मीडिया परिवार का बहुत सहयोग रहा। उसी समय से पूनम ने समाजसेवी को अपना भाई मान लिया था और हर वर्ष वह रक्षाबंधन पर रोशनलाल उमरवैश्य को राखी बांधने आती हैं। बड़ी खुशी की बात यह है कि डॉक्टरों ने जहां उसे मौत के मुंह में डालकर छोड़ दिया था और कहा था कि अब इसको बच्चा नहीं हो सकता है। हनुमान जी महाराज की कृपा से उसे एक पुत्र 11 वर्ष बाद हुआ आज वह उस पुत्र को लेकर आए तो पुरानी यादें याद आ गई। रोशनलाल ने उपहार आदि देकर बहन व भतीजे की विदाई कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर ऋषभ उमरवैश्य, सूरज, देवानंद, संतोष कुमार, छेदीलाल, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, रेखा उमरवैश्य,अंबिका प्रसाद, मानसिंह, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे