उमेश तिवारी
महराजगंज :भारत नेपाल सीमा से नजदीक बुटवल- नारायनघाट रूट स्थित देवचूली में बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेन्द्र शास्त्री की 19 अगस्त से होने वाली तीन दिवसीय हनुमत कथा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। नेपाल में हो रहे इस आयोजन को लेकर सीमा पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
सोनौली सीमा पर बाबा के पीए जितेंद्र चौबे और नेपाल के बड़े उद्योगपति वरुण चौधरी ने पत्रकारों को बाबा के कार्यक्रम की जानकारी दी। चौधरी ने कहा कार्यक्रम नेपाल में कराने का एक मात्र मकसद सिर्फ यही है कि नेपाल के जो लोग भारत जाकर कथा नहीं सुन सकते वे हनुमंत कथा सुन सकें। बाबा से मिल सकें। बाबा के दिव्य दरबार में नेपाल के बड़े उद्योगपति, साधु-संत, राजनेताओं की भी अच्छी उपस्थिति रहेगी। दरबार आयोजकों को 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है, लेकिन बाबा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 11 हजार लोगों के बैठने के लिए पंडाल तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक प्रबंधक अशोक धर्ती ने बताया जो लोग कार्यक्रम में सीधे प्रवेश नहीं कर सकते, उनके लिए सोशल मीडिया और डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से कथा सुनने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दिव्य दरबार में आने के लिए लोगों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इस आयोजन को लेकर नेपाल स्थित भारतीय दूतावास अपनी पूरी नजर बनाये हुए है। बाबा की कथा के लिए और बाबा की सुरक्षा को लेकर नेपाली प्रशासन से कई हाई लेबल की मीटिंग हो चुकी है। बताया गया है कि बाबा की टीम में 60 सदस्य होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ