उमेश तिवारी
महराजगंज :आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त पात्र व्यक्ति दिव्यांग, विधवा, वृद्धा, को पेंशन सुविधा दिलाने के लिए फार्म भरकर निशुल्क ऑनलाइन किया जा रहा है। जिससे कि अति शीघ्र क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्तियों को सहयोग मिल सके।
उक्त आशय की जानकारी सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष हबीब खान ने आज रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोनौली नगर पंचायत की सम्मानित जनता से अपील किया है कि अपने आस-पड़ोस में कोई भी दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन के पात्र व्यक्ति दिखे तो उन्हें नगर पंचायत कार्यालय में अवश्य भेजें। नगर पंचायत कार्यालय में विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन की सुविधा दिलाने के लिए एक अलग से डेक्स स्थापित किया गया है।
इस डेस्क पर दो कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो दिव्यांग, विधवा, वृद्धा का फॉर्म भरते हुए उसे ऑनलाइन करेंगे। श्री खान ने यह भी कहा कि मेरा प्रयास है कि जितने लोगों का फॉर्म भरा जा रहा है उन सभी पात्र व्यक्तियों को शीघ्र से शीघ्र सहयोग मिलना शुरू हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत के तमाम लोगों का जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण विधवा, वृद्धा पेंशन नहीं मिल पा रहा था। उन सभी को विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन दिलाने का मेरा पूरा प्रयास है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता भी हुई है। शीघ्र ही सरकार की है अति महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलेगा।
इस मौके पर संजय कनौजिया, एजाजुल हक उर्फ पप्पू खान, अनिल कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पू लाल, शकील अहमद, निजामुद्दीन खान सहित उनके तमाम समर्थक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ