कमलेश
खमरिया खीरी:जिला अधिकारी के निर्देशन मे क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण व ग्रामीणों को जागरूक करने आई एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की सात सदस्यीय टीम ने बुद्धवार को क़स्बा खमरिया के बीबीएलसी इण्टर कालेज में कैम्प लगाकर टीम ने ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन की जानकारी देकर छात्रों व ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य समेत बीईओ ईसानगर व थानाध्यक्ष खमरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जिला अधिकारी के निर्देशन में बुद्धवार को एनडीआरएफ के सात सदस्यीय टीम के टीम कमांडर निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता,
सहायक उपनिरीक्षक रंजन जायसवाल, रेस्क्यूवर संजय कुमार चौबे,ध्रुव कुमार दीक्षित,सर्वेश कुमार,इथप्पा शंकर व राजन सिंह ने
ईसानगर विकास खंड में शारदा व घाघरा नदी में होने वाले कटान का जायजा लिया,उसके बाद क़स्बा खमरिया के बीबीएलसी इण्टर कालेज में कैम्प लगाकर बड़ी संख्या में मौजूद छात्र/छात्राओं व क्षेत्रीय लोगों को आपदा के समय त्वरित राहत कैसे पहुंचाई जाए, बाढ़, आग, एक्सीडेंट, भूकंप, बरसात के समय होने वाली आपदाओं से निपटने के उपाय बताकर उपलब्ध सामानों से इम्प्रोवाइज राफ्ट व स्ट्रेचर बनाने,सीपीआर देने,मार्ग दुर्घटना के समय किन तरीकों को अपनाकर घायल को अस्पताल पहुचाने और अन्य आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में सभी को जानकारी देने के साथ ही दामिनी एप व सचेत एप से लाइटिंग व भूकंप की जानकारी लेते रहने के बारे में जानकारी देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य संजीव मिश्रा,बीईओ ईसानगर अख़िलानंद राय,थानाध्यक्ष खमरिया अजय राय,उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,लेखपाल जैनब,कैलाश चंद्र,शिक्षक अनिल कटियार,हरेंद्र कुमार ग्रामीण पवन रस्तोगी,धीरज भार्गव,अनूप वर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व छात्र छात्राएं,शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे,वही टीम को कैम्प में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये उसके लिए क़स्बा निवासी सूरज प्रसाद वर्मा,सोम पाण्डेय समेत हेनू गुप्ता व मिंटू वर्मा ने उनका सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ