रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:कम समय में अधिक काम निपटाने की जद्दोजहद में जो ज़रूरी होता है वो नही हो पाता है। ऐसा ही कुछ मुजेहना में आयोजित ग्राम्य चौपाल में देखने को मिला, दरअसल जिला अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में चौपाल लगा कर जन समस्याओं का निस्तारण कराने का अभियान चल रहा है। इसी के तहत 16 अगस्त को मुजेहना की पांच ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल लगाई गयी थी। पहले क्रम में ग्राम पंचायत अलावल देवरिया के प्राथमिक विद्यालय में उप जिलाधिकारी विनोद सिंह, मुख्या विकास अधिकारी डॉक्टर अरुंनमौली, खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुमन मिश्रा, डीपीआरओ सहित बिजली विभाग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही परिवार कल्याण योजना, कन्या सुमंगला योजना व अन्य तमाम जनहित योजनाओं की जानकारी देने के साथ उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने राजस्व से जुड़े भूमि विवादों का निराकरण जैसे वरासत, दाखिला खारिज व अन्य विवादों का निस्तारण कैसे हो इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी, इस दौरान बिजली विभाग से जुडी एक समस्या ले कर फरियादी ने अपनी पीड़ा सुनाई उसने बताया की बिल भुगतान किये जाने के बावजूद उसे बकायेदार दिखाया जा रहा है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जेई को बुला कर समस्या का निस्तारण कराने का निर्देश दिया है। अलावल देवरिया के ग्राम प्रधान मुजीब खान ने ग्राम पंचायत के एक मजरे तक बिजली पहुंचाने के लिए बीस विधुत पोल अथवा ट्रांसफार्मर की क्षमता सम्वर्धन के लिए अपनी मांग रखी जिस पर विभाग के एस.डी.ओ को निर्देशित किया गया है।
इसके बाद ग्राम पंचायत लखनीपुर, त्रिलोकपुर, डेबरीकला, सूर्यबली सिंह बनकटी तथा दत्तनगर माफी में अधिकारी ग्राम चौपाल में पहुंचे जहां से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी सिर्फ सरकार द्वारा संचलित योजनाओं की जानकारी ही दे पाये समय कम और गाँव अधिक होने के चलते लोगों की समस्याएं नही सुनी जा सकीं, जिससे फरियाद ले कर पहुंचने वालों के चेहरे मायूस देखे गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ