एकलव्य पाठक
ईसानगर खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मिश्रगाँव में खूंखार कुत्तों ने एक बंदर को नोचकर मौत के घाट उतार दिया। जिसकी जानकारी होने के बाद बंदर के शव को देखने वालों की भीड़ लग गई। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने मिलकर बंदर के शव का अन्तिमसंस्कार कर लोगों से कुत्तों से होशियार रहने को कहा है।
ईसानगर के क्षेत्र मिश्रगाँव में मंगलवार को कुछ खूंखार कुत्तों ने गांव के पास घूम रहे एक बंदर को दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसको कुत्तों नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो बंदर के शव को देखने वालों की भीड़ लग गई। जिसके बाद लोगों ने बंदर के शव का अन्तिमसंस्कार करवाकर कुत्तों से सावधान रहने की कहा है। वही अचानक गांव के पास आये खूंखार कुत्तों की जानकारी पाकर लोगों में डर बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ