बीपी त्रिपाठी
गोण्डा। जिले के एससीपीएम के ब्लड बैंक में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में एसडीएम सदर, विनय कुमार सिंह सीओ सिटी गोंडा व मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने रक्तदान कर आमजन को रक्तदान करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मानवता के हित में काम करने और रक्तदान में भाग लेने की अपील की गई। इस आयोजन के दौरान कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित अन्य सहयोगी लोगों की सराहनीय भूमिका रही। इन लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए रक्त के प्रबंध में उनका संगठन अग्रणी भूमिका निभाएगा। मंच इस कार्य में सदैव तत्पर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ