कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं को वर्चुवल सम्बोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी की दूर दृष्टि व क्षमता परक युवा नेतृत्व की बदौलत भारत आज विश्व पटल पर सशक्त नेतृत्व बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने पंचायती राज तथा युवा मताधिकार का देश के लोगों को संवैधानिक अधिकार देकर जनता को सही मायने में सत्ता का मालिकाना हक सौंपा। कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी वर्चुवल संवाद करते हुए कहा कि राजीव गांधी के दृढ़ संकल्प के तहत ही महिला सशक्तिकरण का भी संवैधानिक अधिकार संपन्न मार्ग प्रशस्त हुआ है। कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के निजी सचिव अरूण पाण्डेय के द्वारा राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के.डी. मिश्र व संचालन मीडियाप्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता संजय द्विवेदी, नरेन्द्र सिंह, समाजसेवी संजय सिंह, मुरलीधर तिवारी, कपिल सिंह, दिलशाद, एसके शर्मा, रिंकू धुरिया, महेन्द्र मिश्र, सोनू मिश्र, संदीप शुक्ल, राममिलन यादव, दीपू मिश्र आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ