Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आजादी का "अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत खमरिया में निकली विशाल तिरंगा रैली



कमलेश

खमरिया खीरी:आजादी का अमृत महोसत्व के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सोमवार को कस्बा खमरिया में श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज के करीब दो हजार बच्चों समेत शिक्षकों ने कस्बे में जोरशोर से तिरंगा यात्रा निकालकर अभिभावकों को घर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों के हांथों में 30 मीटर का तिरंगा आकर्षण का केंद्र बना रहा।



आजादी के अमृत महोसत्व के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सोमवार को हर घर मे तिरंगा लगाने का संदेश देने के लिए श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया के करीब 2000 बच्चो के साथ शिक्षको ने गाजा बाजा के साथ विशाल रैली निकालकर अभिभावकों, बच्चों एवं अन्य लोगों को घर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया। वही बच्चों व शिक्षकों द्वारा  निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय,जय जवान, जय किसान,बंदे मातरम के नारों के साथ बच्चो ने ड्रम बजाकर लोगों को हर घर तिरंगा लगाने का संदेश देना दिया।



30 मीटर का तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र

कस्बे में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा में बच्चों के हांथों में करीब 30 मीटर का तिरंगा लोगों मे आकर्षण का केंद्र बना रहा। करीब 3 किलोमीटर तक निकाली गई रैली के दौरान कस्बेवासियों व राहगीरों में विशाल तिरंगे को देखने की होड़ मची रही।



बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था में दलबल के साथ मौजूद रहे थानाध्यक्ष

क़स्बा खमरिया में स्थित श्रीमती चंद्र प्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर के बच्चों समेत शिक्षकों के साथ निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष अजय राय ने संभालते हुए रैली के दौरान दलबल के साथ बने रहे। 



रैली करीब तीन घंटे तक निकालने के बाद उसका समापन वापस विद्यालय में किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शिक्षक आनंद कुमार,मनीष चौरसिया,ममता सिंह,संतोष मिश्रा,सतीश मिश्रा,ब्रजेश वर्मा,सोम कार्तिक,सागर,अर्चना शुक्ला,अंकिता सिंह,अर्चना वैश्य,आकांक्षा,बरखा,ज्योति,प्रतिमा देवी,अनुप्रिया,अतुल त्रिपाठी सुमित,मनोज आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे