एकलव्य पाठक
ईसानगर खीरी:ईसानगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को पुलिस टीम ने जिला बदर अपराधी को एक तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की,जिसको विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
गुरुवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के त्रिकोलिया मजरा सिंगावर से जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिस पर ईसानगर थाने में करीब आधा दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमा पहले से ही पंजीकृत है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को उपनिरीक्षक सुशील तिवारी,सिपाही हरिहर प्रसाद व जितेंद्र कुमार ने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे जिला बदर अपराधी नेकराम पुत्र शंकर भार्गव निवासी त्रिकोलिया मजरा सिंगावर थाना ईसानगर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। इस पर ईसानगर थाने में करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है जिसको अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक खीरी महोदय के द्वारा 6 माह के लिए जनपद खीरी की सीमा से निष्कासित किया गया था,निष्कासन की तिथि से पहले ही वह अपने घर आ गया जिसकी सूचना मिलते ही उसे पकड़ लिया गया जिसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। उस पर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ