कमलेश
खमरिया खीरी:सावन के सातवें सोमवार व नागपंचमी के त्यौहार पर खमरिया थाना क्षेत्र में स्थित जंगलीनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने लाइनों में लगकर भगवान जंगलीनाथ के दर्शन कर जल व दूध से अभिषेक किया। इस दौरान भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष खमरिया के नेतृत्व में महिला पुलिस के साथ जवान तैनात रहे।
सावन के सातवें सोमवार को खमरिया थाना क्षेत्र के शारदा नदी के समीप स्थित जंगलीनाथ मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। इस बीच करीब बड़ी संख्या में भक्तों ने लाइनों में लगकर भगवान जंगलीनाथ के दर्शन कर दूध व जल से अभिषेक किया। इस दौरान भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद,रामशेष यादव,सुनील कुमार अवस्थी,सिपाही रवि यादव,महिला सिपाही नेहा दिनकर,प्राची राजपूत,पीआरडी रश्मि समेत गार्ड साकेत पाण्डेय,रोहित पाठक,रविन्द्र कुमार आदि ने भक्तों को दर्शन करवाने में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ