कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़: जिले में लक्ष्मणपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत हंडौर एवं बाबागंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनगढ़ के नाम की चर्चा। लक्ष्मणपुर मेहनत ही सफलता की कुंजी है। इस बात को हंडौर ग्राम पंचायत के प्रधान नितेश सिंह वीरू सच साबित करते दिखाई दे रहे हैं। सरकार की मंशा के फलस्वरूप ओडीएफ प्लस और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 2023 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के मूल्यांकन के आधार पर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाना है। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रदेश में जहां 60 ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन किया गया है। वहीं पर प्रतापगढ़ जनपद में सिर्फ दो ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर ब्लॉक की पांडव कालीन हिडिंब की नगरी हंडौर और दूसरी ग्राम पंचायत बाबागंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनगढ़ चिन्हित है। सरकार द्वारा गठित टीमें चिन्हित ग्राम सभाओं के विकास कार्यों का मूल्यांकन करती देखी जा रही है। वैसे अगर देखा जाए तो हंडौर ग्राम सभा प्रधान नितेश सिंह उर्फ वीरू सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता के 75 साल बाद ग्राम सभा की तस्वीर बदलती देखी जा रही है। अब यह तो आने वाले समय पर ही तय हो पाएगा कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पूरे प्रदेश में चिन्हित 60 ग्राम पंचायतों में कौन-कौन सी और कितनी ग्राम पंचायतें हकदार होंगी। इस ग्राम सभा को प्रदेश में पहला स्थान दिलाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी से लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी,ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मणपुर तथा ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों तथा ग्राम सभा के प्रधान से लेकर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एड़ी चोटी एक किए हुए हैं। वही विकास के प्रतीक के रूप में लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर बनाया गया अमृत तालाब भी इस ग्राम सभा को शोभायमान कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ