कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाएं गए अभियान में पुलिस टीम ने दो कारोबारियों को 940 ग्राम गांजा समेत 10 लीटर शराब के साथ पकड़कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में मंगलवार को खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में नशे के कारोबारियों के खिलाफ़ चलाए गए अभियान में उपनिरीक्षक कृष्णचन्द्र तिवारी,सिपाही विनोद गुप्ता,नरेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत सुर्जनपुर के मजरा गुड़पुरवा में धधक रही शराब की भट्ठी की मुखबिर से सूचना मिलते ही छापामार कर भट्ठी समेत 10 लीटर तैयार की गई अवैध शराब के साथ विनोद पुत्र राजाराम निवासी गुड़पुरवा समेत मंदूरा तिराहा गैसापुर के पास संजय पुत्र श्रीराम गोड़िया को 940 ग्राम गांजा के साथ दबोचकर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ