Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:पुलिस हिरासत से फरार आरोपी,पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 20 हजार का घोषित था इनाम



पं. बी के तिवारी

गोंडा। जनपद गोंडा के कोतवाली नगर अंतर्गत फराड करके मोटरसाइलिल चोरी करने के आरोप में गिरफ़्तार सातिर मेडिकल जांच के लिए जाते समय फरार हो गया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित करके फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें लगाई थी। जिसे बीती रात करीब 1 बजे थाना प्रभारी नगर समशेर बहादुर ने इस एस ओ जी टीम गोंडा के साथ मुखबिर की सूचना पर सोनी गुमटी गोंडा में पंहुच कर घेरा बंदी की तो फरार वांछित अभियुक्त मनीष ने फायरिंग शुरू दी जिससे पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी और मनीष के बाएं पैर में नीचे गोली लग गई। पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने बताया कि मुठभेड़ में घायल गिरफ़्तार अभियुक्त मनीष के विरुद्ध फराड सहित जानलेवा हमला लूट जैसे कई जघन्य अपराध दर्ज हैं, तथा 30 जुलाई को मेडिकल चेकप को ले जाते समय मनीष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसे आज रात में एक मुठभेड़ में अवैध असलहों व कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया गया है। तथा अभियुक्त मनीष के घायल होने की वजह से जिला चिक्तशालय में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। जिसकी स्थिती सामान्य बताई जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे