Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डिफेंस टाइगर्स टीम ने आजादी की निकाली गौरव यात्रा, नन्हें-मुन्नो का किया हौंसला आफजाई



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ पर डिफेंस टाइगर्स टीम द्वारा नगर व ग्रामीण अंचल में जागरूकता रैली निकाली गयी। राष्ट्रीय गीतों के प्रसारण के मध्य रिटायर्ड फौजियों ने ध्वजारोहण कर विभिन्न विद्यालयों में नन्हें मुन्हों को टाफी व बिस्किट भी प्रदान किये। डिफेंस टाइगर्स के अध्यक्ष पूर्व पैराटूपर कमाण्डो सुधीर कुमार मिश्र की अगुवाई में नगर से जागरूकता रैली घुइसरनाथ रोड होते हुए खानापटटी से महिमापुर बडी नहर से धधुआ गाजन चौराहा पहुंची। यहां से जय हिन्द के जयघोष के बीच यह रैली सलेम भदारी होते हुए कालाकांकर रोड से जैनपुर होते हुए वर्मा नगर में भी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान करते हुए वतनपरस्ती का जोश दिखा। डिफेंस टाइगर्स की टीम का अझारा स्थित पं. रामकर्ण मिश्र इण्टर कालेज में प्रबंधक सर्वेश मिश्र ने माल्यार्पण कर सारस्वत सम्मान किया। भेभौंरा प्राथमिक विद्यालय में टीम के द्वारा सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में सहभागिता दी गयी। कार्यक्रम का संयोजन महासचिव अयोध्या तिवारी व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने किया। कार्यक्रम में सचिव लाल बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश चन्द्र तिवारी, अखिलेश तिवारी, महेन्द्र तिवारी, खुर्शीद, इन्द्रमणि पाण्डेय, सुनील सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे