पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।कोल्हमपुर चौकी सिपाही शैलेन्द्र यादव द्वारा दलित युवक को फर्जी मुकदमे मे फसाने मामले को सुलह करने व पैसा मांगने के लिए लगातार परेशान करने की शिकायत दलित युवक ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र की न्याय की मांग।
मिली जानकारी अनुसार कोल्हमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत उमारिया गांव के रहने वाले दलित युवक श्याम बिहारी ने पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के जनता दरबार में जाकर शिकायती पत्र देकर बताया कि चौकी पर रहने वाले सिपाही शैलेन्द्र यादव द्वारा लगातार एक पुराने मामले को लेकर सुलह बनाये जाने कादबाव बनाया जा रहा है शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र मे लिखा है कि उनके गांव के रहने वाले एक यादव युवक से पुराना मामला चल रहा है उस मामले को सुलह करने के लिए हल्का सिपाही शैलेन्द्र यादव द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है इस के फर्जी मुकदमे मे फसाने जेल भेजने और चौकी पर बैठाकर 20000 रुपये मांगने के गंभीर शिकायत दिया है वादी का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने हर संभव मदद आश्वासन दिया है। शैलेंद्र की हरकतों से परेशान दलित परिवार सदमे में दिन गुजार रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ