अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। पौराणिक धाम बाबा घुइसरनाथ में नाग पंचमी की संध्या पर राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की मौजूदगी में श्रद्धालुओं की ओर से बाबा को चांदी का नाग समर्पित किया गया। मंदिर के महंत मयंक भाल गिरि एवं आचार्य वीरेन्द्र तिवारी की अगुवाई में संस्कृत विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बाबा के शिवलिंग पर चांदी का नाम विधिविधान से समर्पित किया। प्रमोद तिवारी के परिवार के संग्रामगढ़ निवासी राजेश तिवारी बाबा की ओर से चांदी के नागराज बाबा की शिवलिंग पर सुसज्जीकरण होते ही मंदिर परिसर हर हर महादेव के शंखनाद से गूंज उठा। इसी सावन माह में राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा बाबा के अरघे का भी चांदी से सुसज्जीकरण कराया जा चुका है। बाबा के दिव्य ज्योर्तिलिंग पर चांदी के अरघे की चमक और चांदी के नाग को विराजा देख श्रद्धालु खासा मगन हो उठे दिखें। वहीं राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सामूहिक संकल्प शक्ति से दिनोंदिन बाबा धाम की अलौकिक छटा को दिव्यता प्रदान करने के लिए इसी तरह के सामूहिक प्रयास की संकल्पशक्ति को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्होनें कहा कि बाबा घुइसरनाथ धाम को वह तथा क्षेत्रीय विधायक मोना लोगों के सामूहिक आस्था शक्ति के साथ प्रदेश और देश का सबसे विकसित पर्यटन केन्द्र बनाएंगे। उन्होंने बाबा धाम में सई तट पर रीवर फ्रन्ट समेत अनेक विकास योजनाओं के संचालन की गतिशीलता को लेकर विधायक आराधना मिश्रा मोना के लगातार प्रयासों की सराहना भी की। धार्मिक संकल्प कार्यक्रम का संयोजन गीता तिवारी व शिवम तिवारी तथा पल्लवी एवं प्रियंका आदि ने किया। इस मौके पर सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ददन सिंह, केडी मिश्र, चंदन मिश्र, बृजेश तिवारी, महेश तिवारी, रमेश, शशिलता, पप्पू तिवारी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ