उमेश तिवारी
महराजगंज :आज पूरा भारत आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के 77 वें वर्ष गांठ को बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मना रहा है इसी क्रम में सोनौली बार्डर पर पुलिस चौकी,लैंड कस्टम कार्यालय, बैंक, नगर पंचायत कार्यालय, व्यापार मंडल और तमाम विद्यालयों में भी ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ। स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और भारत माता की जय तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कस्टम कार्यालय पर कस्टम अधीक्षक आलोक कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एसके पटेल, अरविंद श्रीवास्तव,ए एन श्रीवास्तव,जय निगम बृजेश कुमार ( सभी कस्टम अधीक्षक ) अनिल कुमार सिंह, राम चन्द्र मौर्य,आर एस गुप्ता,एके नेगी,एके एस चौहान, सुधीर कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार अजय कुमार ( सभी निरीक्षक ) हेड कांस्टेबल उमेश चन्द्र,महेश कश्यप, अशोक गुप्ता, विश्वनाथ गौड़ और सियाराम राजपूत उपस्थित रहे। सोनौली पुलिस चौकी पर उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अरविंद राय, मंजीत यादव, अनिल यादव अनूप तिवारी ( सभी हेड कांस्टेबल ) मनीष सिंह, मनीष कुमार सिंह, मनीष यादव और सतीश कुमार ( सभी कांस्टेबल ) उपस्थित रहे। सोनौली कोतवाली पर प्रभारी अभिषेक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कोतवाली में तैनात सभी पुलिस कर्मी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन पर्व पर आप सोनौली बार्डर पर सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार ने पड़ोसी देश नेपाल के बेलहिया सीमा पर तैनात एपीएफ के सब इंस्पेक्टर ऋषिराम खनाल को मिठाई का गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नेपाल एपीएफ के हेड कांस्टेबल गगन बलामी मगर और कांस्टेबल मधुसूदन खड़का मौजूद रहे। एसएसबी की तरफ से सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह ,कांस्टेबल किशन कन्हैया समेत कई जवान मौजूद रहे। नगर पंचायत कार्यालय सोनौली पर चेयरमैन हबीब खान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सभासद और नागरिक उपस्थित रहे। नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुनसेरवा पर प्रबंधक दीपक त्रिपाठी उर्फ दीपक बाबा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त अध्यापक, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नौतनवां कस्टम कार्यालय पर डिप्टी कमिश्नर रमाकांत त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त कस्टम अधीक्षक, निरीक्षक और सिपाही मौजूद रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पुलिस उपाधीक्षक आभा सिंह ने ध्वजारोहण किया। नौतनवां थाने पर थानाध्यक्ष नौतनवां मनोज कुमार राय ने ध्वजारोहण किया। नौतनवां नगर के तहसील परिसर स्थित अमृत सरोवर पर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी एवं चेयरमैन नौतनवां बृजेश मणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया और पौधे भी लगाये।
इसके उपरान्त नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने नगर पालिका कार्यालय सहित नगर के दर्जनों शिक्षण एवं सामाजिक संस्थाओं पर ध्वजारोहण कर भारतीय ध्वज को सलामी दिया।
इस अवसर पर चेयरमैन श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमलोग उन स्वतंत्रता सेनानियों का आजीवन ऋणी रहेंगे जिनके वजह से हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और आज एकत्रित होकर आजादी के पर्व को मना रहे हैं। ऐसे अमर शहीदों को कोटि नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करता हूँ। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्यरूप से अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज,सभासद सुरेन्द्र जायसवाल,अनिल मद्धेशिया,राकेश जायसवाल,अमित यादव, सुग्रीव, प्रमोद गौतम,राहुल दूबे,सुनील जायसवाल,संजय पाठक,लल्लू जायसवाल, संजय मौर्या, अशोक, विशाल जायसवाल,धर्मात्मा जायसवाल, जयप्रकाश मद्धेशिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ