Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज कोतवाली में एसपी ने दी विवेचना कक्ष व बैरिकों की सौगात, एएसपी ने किया भूमिपूजन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली परिसर में मुकदमो की विवेचनाओं के लिए अब थानेदारों को विशेष कक्ष की सौगात मिलेगी। वहीं पुरूष बैरिक तथा महिला बैरिक से भी कोतवाली सुसज्जित दिखेगी। एसपी सतपाल अंतिल के थानो मे साजसज्जा व जनसुविधाओं के सुसज्जीकरण अभियान के तहत कोतवाली मे विवेचना कक्ष अलग से मिलेगा। बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य परिसर में निर्मित होने वाले विवेचना कक्ष का भूमिपूजन किया। इस भवन के बन जाने से थानेदारो को मुकदमों की जांच के लिए सुविधाजनक छत मुहैया हो सकेगी। कक्ष के निर्माण के तहत मुकदमों की विवेचना का वातावरण भी थानेदारों को उनके उत्तरदायित्वों के निर्वहन में रचनात्मक माहौल दे सकेगा।  कोतवाली परिसर में अतिरिक्त पुरूष बैरिक तथा महिला आरक्षियों के लिए भी अलग से बैरिक के निर्माण हो जाने से पुलिसकर्मियों को कोतवाली मुख्यालय पर भी रहने आदि की सहूलियत भी मिल सकेगी। भूमिपूजन के बाद विवेचना कक्ष के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हुई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रशासन अवन दीक्षित, प्रभारी निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी, समाजसेवी विभवभूषण शुक्ल, सभासद पन्ने लाल पाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक जावेद अहमद, उप निरीक्षक शिशिर पटेल मौजूद रहे। प्रधान आरक्षी ज्ञानचंद्र तिवारी ने भूमिपूजन कार्यक्रम का संयोजन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे