Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाज व राष्ट्र कल्याण के संकल्प के साथ हुआ हवन पूजन, भण्डारों में उमड़े श्रद्धालु



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम में अधिमास के मंगलवार को भारी भीड उमडी। वहीं पौराणिक स्थली में सप्ताह भर से हो रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ के समापन पर जन कल्याण के लिए हवन पूजन में भी श्रद्धालुओं का सामूहिक समागम दिखा। कथाव्यास साध्वी शिवानी तिवारी तथा आचार्य दिनेश शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य श्रद्धालुओं ने हवन पूजन करते हुए समाज और राष्ट्र के कल्याण की ईश्वर से कामना की। हवन के पूर्व हुए वेदी पूजन में भी लोक मंगल का सामूहिक संकल्प लिया गया। इसके बाद यहां हुए भण्डारे मे देर शाम तक भक्तांे व धाम में पहुंचे कांवडिया श्रद्धालुओं ने भगवान द्वारिकाधीश का प्रसाद चखा। कथा समापन को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व समाजसेवी सुधीर मिश्र तथा संयोजक पप्पू तिवारी एवं संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कथावाचिका शिवानी तिवारी का माल्यार्पण एवं शॉल भेंटकर आध्यात्मिक सम्मान किया। आयोजन में कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ललिता मिश्रा, नीलम तिवारी, आरती तिवारी, उषा पाण्डेय, किरन शुक्ला, दीपेन्द्र तिवारी, पंकज पाण्डेय, केशवदत्त पाण्डेय आदि रहे। इधर लालगंज में घुइसरनाथ रोड पर हो रही श्रीमदभागवत कथा के समापन पर भागवतभूषण पं. विनय शुक्ल ने कहा कि भक्ति को ज्ञान के समक्ष भगवान सदैव प्रधानता दिया करते है। उन्होने कहा कि भगवान की आराधना में भक्त को केवल श्रद्धा के साथ रमे रहना चाहिए। मंगलवार को कथास्थली के समीप हुए भण्डारे में बाजार के लोगो तथा राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सूबेदार बीडी सिंह बघेल, धीरेन्द्र शुक्ल, सिल्लू मिश्र, ध्रुव नारायण मिश्र आदि रहे। भण्डारे का संयोजन सुरेन्द्र कुमार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे