Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षामनीषी पं. भगवत प्रसाद शुक्ल की पुण्यतिथि पर हुए विविध आयोजन

  


आइंस्टीन पब्लिक स्कूल लालगंज व टेऊंगा में अर्पित की गयी पुष्पांजलि, निदेशिका ने स्मृति में रोपित किया पौध

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। जानेमाने समाजविद तथा शिक्षामनीषी पं. भगवत प्रसाद शुक्ल की पुण्यतिथि पर रविवार को जिले भर में कार्यक्रमों के आयोजन हुए। कार्यक्रमों में स्व. पं. भगवत प्रसाद शुक्ल के सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया गया। जिला मुख्यालय के समीप टेऊंगा स्थित आइंस्टीन पब्लिक स्कूल व लालगंज क्षेत्र के धधुवागाजन स्थित आइंस्टीन पब्लिक स्कूल में विद्यालय के संस्थापक पं. भगवत प्रसाद शुक्ल को समारोह पूर्वक नमन किया गया। विद्यालय की निरीक्षिका सुश्री श्रुति शुक्ला ने पं. भगवत प्रसाद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्र्यापण कर पुष्पांजलि अर्पित की। निदेशिका श्रुति एवं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बाबू जी की स्मृति में विद्यालय परिसर में गुलमोहर का वृक्ष भी रोपित किया। निदेशिका श्रुति शुक्ला ने कहा कि स्व0 भगवत प्रसाद शुक्ल ने लालगंज एवं टेऊंगा में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त कर क्षेत्र के लिए शैक्षिक कीर्तिमान की ज्योति प्रज्ज्वलित की। उन्होंने कहा कि बाबूजी ने आधुनिक पीढ़ी को भारतीय संस्कारों की मजबूती के लिए भी आचार-विचार की शुद्धता की प्रेरणा दी। संरक्षक विभव भूषण शुक्ल ने स्व. भगवत प्रसाद शुक्ल के जीवन को नैतिकता तथा संस्कारों का सेतु बताया। अध्यक्षता करते हुए डाॅ. सौरभ मिश्र ने बाबूजी की प्रेरणा से युवा पीढ़ी के लिए लक्ष्य की सफलता का मार्ग प्रशस्त करने में समर्पण का आह्वान किया। कार्यक्रम का संयोजन लालगंज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ओझा ने किया। इस मौके पर रमेश पाल तिवारी, विजय शंकर मिश्र, महेन्द्र पाठक, योगेन्द्र शुक्ल, गरिमा मिश्र, प्रतिभा तिवारी, अनूप कुमार दत्ता, देवेन्द्र मिश्र, प्रदीप साहू, आशुतोष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे