खो-खो में खण्डवा की टीम को मिला विजेता खिताब, पुरस्कार से खिले चेहरे
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। खेलकूद प्रतियोगिता में मेधावियों ने विभिन्न खेलों मे रोमांचक प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला आफजाई की गयी। पूरे रामचन्द्र स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय में सोमवार को खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खो-खो व कबड्डी में कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहजनक सहभागिता दी। प्रतियोगिता का उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर समारोहपूर्वक किया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि खेलकूद शिक्षार्थियों के भविष्य निर्माण में उर्जा का श्रोत हुआ करता है। उन्होने कहा कि खेल के जरिए छात्रों का मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक स्फूर्ति मे भी सहायक है। वहीं उन्होंने कहा कि खेल से आपसी एकता व टीम भावना भी नौनिहालों में विकसित हुआ करती है। प्रतियोगिता में खो-खो में अपना कौशल प्रदर्शित करते हुए प्राथमिक विद्यालय खंडवा के बालक व बालिकाओं की टीम ने विजेता खिताब हासिल किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापक निसार अहमद व संचालन शिक्षिका रेनू सिंह ने किया। समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस मौके पर उमेश शुक्ल, शैलेंद्र शुक्ल, देव प्रताप मिश्र, अनुराम त्रिपाठी, शिवकुमारी, विकास कुमार, संतोष मिश्र, सुशील उपाध्याय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ