Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबा धाम में निकली भव्य कलश यात्रा, हुई पुष्पवर्षा



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। साध्वी एवं कथाव्यास सुश्री शिवानी तिवारी की अगुवाई में निकली कलश यात्रा पर बाबा धाम में जुटे श्रद्धालुओं ने भी पुष्पवर्षा की। कलश यात्रा कथास्थली सांस्कृतिक रंगमंच से आदिगंगा सई तट पर पूजन अर्चन के साथ गंगा सरोवर होते बाबा के मुख्य मंदिर परिसर पहुंची।


यहां श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर जगत कल्याण की प्रार्थना की। सामूहिक कथा के आयोजन को लेकर कलश यात्रा में बडी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर हर हर महादेव तथा राधे कृष्ण के जयकारे में मगन दिखीं। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तथा धाम में मंगलवार को लेकर शिवभक्तों के भी जमावडे को देख पुलिस व प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य वेदीपूजन किया। श्रद्धालुओं ने कथा के शुभारंभ से पूर्व पूज्य संत डा. श्यामसुन्दर पारासर जी की शिष्या कथाव्यास शिवानी तिवारी जी का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सारस्वत सम्मान किया। कथाव्यास ने कहा कि भगवान की कथा को सुनने तथा देखने वाले तक का सदैव कल्याण हुआ करता है। कथा के संयोजक समाजसेवी पप्पू तिवारी ने शुभारंभ पर आचार्य पं. दिनेश तिवारी शास्त्री जी के साथ संस्कृत विद्वानों के द्वारा वैदिक पूजन किया। कलश यात्रा में राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, अधिवक्ता शिव नारायण शुक्ल, विपिन शुक्ल, राजेश तिवारी, केशवदत्त पाण्डेय, शिवकरन चतुर्वेदी, उषा तिवारी, नीलम तिवारी, शैलकुमारी, पंकज पाण्डेय, आशुतोष मिश्र, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, महेन्द्र तिवारी, सुनील पाण्डेय, सतीश तिवारी, अतुल शुक्ल, मुन्ना मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे