वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कल सांयकाल विकास भवन सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समस्त विकास खण्डों में गोल्डेन कार्ड के प्रगति की समीक्षा की तो पाया गया कि विकास खण्ड शिवगढ़ एवं मानधाता की प्रगति बहुत ही धीमी है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते दोनो विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये और कहा कि 08 दिनों के अन्दर प्रगति में सुधार लाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डा0 सुधाकर को निर्देशित किया कि सीएचओ, आशा और ए0एन0एम0 द्वारा पहले कार्ड बनवाये जा रहे थे इसलिये अब पुनः इनके द्वारा गोल्डने कार्ड बनवाये जाये। नगरीय क्षेत्रों में सभासदों के माध्यम से गोल्डेन कार्ड बनवाये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गरीब, असहाय व्यक्तियों को 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा है इसलिये सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते, अधिक से अधिक लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनवाये जाये और प्रतिदिन फीडबैक प्राप्त करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ