पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोण्डा ।बाढ के बाद बाढ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार बैठक करने जा रही है जिससे बाढ़ग्रस्त लोगों को उचित सहायता जल्द दी जा सके। उक्त बातें क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि निवेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश ( दिनेश प्रताप सिंह) ने नगरपालिका के मैरेज हाल मे प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किया।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव माझाराठ के करीब 50 लोगों को प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नगरपालिका मैरेज हाल मे राहत सामग्री बाटी इससे पहले बाढ़ग्रस्त गांव दुर्गागंज वह पहुंच कर बाढ देखा फिर नगरपालिका मैरेज हाल मे आकर माझाराठ के 50 बाढ़ग्रस्त लोगों को राहत सामग्री बांटी मंत्री जाने बाद 3 और कोभी राहत सामग्री बांटी गई। इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा बाढ की स्थिति पर लगातार नजर बनाये रखने तथा बाढ से परेशान लोगों को जल्द से जल्द राहत कैसे कितना दिया जाए इसको लेकर बैठक करने जा रही प्रदेश सरकार लगातार लोगों का सहयोग करने का विचार बनाया गया है इस मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे जनार्दन प्रसाद तिवारी नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह अपर जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव प्रधान प्रतिनिधि गंगाराम यादव राजस्व निरीक्षक पी आर मिश्रा हल्का लेखपाल सियाराम रवि श्रीवास्तव पंकज तिवारी महंथ तिवारी राहुल तिवारी चंदन श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ