कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। पिछले पांच वर्ष से लालगंज सीएचसी परिसर में निर्माणाधीन महिला एवं बाल चिकित्सालय का कार्य पूर्ण न होने का मुददा विधानसभा में गूंजा है। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में नियम-51 के तहत रखे गये सवाल में सरकार से कहा हेै कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील एवं दीवानी न्यायालय के मुख्यालय लालगंज मे गरीब तबके की महिलाओं तथा बच्चों के इलाज के लिए उनके प्रस्ताव पर एनआरएचएम के तहत पचास बेड के एमसीएच विंग योजनार्न्तगत मैटरनिटी एण्ड चाइल्ड केयर विंग का निर्माण कार्य जारी है। उन्होनें सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की कार्यदायी संस्था द्वारा मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वीकृत हुए इस समय निर्माणाधीन अस्पताल का मात्र आंशिक निर्माण कार्य शेष है। बीते वर्ष-2016 को गांधी जयन्ती पर विधायक मोना द्वारा स्वीकृत करायी गयी इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य विभाग की परियोजना की आधारशिला रखी गयी थी। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने सरकार से कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास में महिलाओं एवं बच्चों की चिकित्सा की कोई सुविधा यहां पर अथवा समीप उपलब्ध नही है। उन्होनें बताया कि लालगंज से प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय तथा मेडिकल कालेज इलाहाबाद की दूरी भी अधिक है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण अस्पताल का निर्माण कार्य पूरी तरह से पूर्ण न होने के कारण यह स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित नही हो पा रहा है। विधायक मोना ने स्थानीय जनभावना से सरकार को अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में पहले से हुए काफी विलम्ब को लेकर क्षेत्रीय लोगों मे कुण्ठा एवं चिन्ता तथा रोष व्याप्त हो गया है। वही विधायक मोना ने सरकार से कहा कि इस लापरवाही के चलते जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चों का समुचित उपचार भी प्रभावित है। विधायक आराधना मिश्रा ने सरकार से व्यापक जनहित में इस अस्पताल के शीघ्र पूर्ण निर्माण कार्य सम्पन्न कराए जाने के साथ इसके क्षमतापूर्वक क्रियाशील किये जाने पर भी जोर दिया। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि बुधवार को सदन में कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ने सशक्तीकरण पर विधानसभा की कार्यवाही में महिला निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भरपूर अवसर दिये जाने पर भी विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोधात्मक ध्यानाकर्षण भी किया। विधायक मोना के महिला एवं बाल चिकित्सालय से जुडे सवाल की जानकारी यहां लोगों मे हुई तो ग्रामीणों व व्यापारियों तथा आम लोंगो में भी इसके जल्द निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा की उम्मीद जगी दिखी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ