वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को हृदय में सजाने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण, करने युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृत संकल्पित करने के लिए पूरे देश में" मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस के क्रम में जनपद प्रतापगढ़ में भी इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय तहसील ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों सामान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है नगरपालिका के शहीद उद्यान पार्क में मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को वंदन देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक चलाया जाएगा जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने शहीद उद्यान पार्क में पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शिलाफलकम् पट्ट का अनावरण कियावहां पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और मिट्टी को नमन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए, बलिदान हुए शहीदों को याद किया गया और कहा कि हम सब मिट्टी से आए हैं। और मिट्टी में ही जाना है। और जो हमारे देश की शहादत के लिए हमें स्वतंत्रता दिलाई जाने के लिए। आजादी दिलाई जाने के लिए और हमारी सुरक्षा में लगे वीर सेनानी जो शहीद हो गए है उनके सम्मान के लिए "आजादी के अमृत महोत्सव" के समापन के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के प्रति सम्मान रखना चाहिए और उनकी स्मृतियों को अपने जीवन में हमेशा बनाए रखें ऐसे वीर शहीदों से जीवन में हमें एक प्रेरणा मिलती है व्यक्ति के जीवन में देशभक्ति के प्रति अच्छा कार्य करने का जज्बा होना चाहिए।
नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने भी शहीदों को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं सभासदों को पंच प्रण की जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने भी विकास भवन परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई ''कि मैं शपथ लेता हूं कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा ,मैं शपथ लेता हूं की गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा,। मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्यकर्ता रहूंगा ।मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यो एवं दायित्वो का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ