उमेश तिवारी
महराजगंज:राजीव गांधी पीजी कॉलेज से मंगलवार को एनसीसी के कैडेटों द्वारा 08 अगस्त 1942 के आन्दोलन की याद में जन जागरुकता रैली निकाला गया।
इस अवसर पर चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रैली शुभारंभ किया।
जिसमें 102 यू.पी. बटालियन गोरखपुर के नेतृत्व में राजीव गांधी पी. जी. कालेज नौतनवां, विशम्भरनाथ इंटर कालेज रतनपुर, सरस्वती शिशु मंदिर नौतनवां के कैडेट्स द्वारा संयुक्त रैली निकाली गई।
रैली महाविद्यालय परिसर से छपवा चौराहा, अटल चौक ,अस्पताल चौराहा हनुमान चौक काली मंदिर चौराहा होते हुए महाविद्यालय पर पहुंचा। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य जय प्रकाश त्रिपाठी, प्रवक्ता श्री प्रकाश चन्द्र मिश्र, हरिश्चन्द्र पांडेय अर्चना पाण्डेय, रमेश चौधरी, अखिलेश प्रजापति, ब्यास कुमार शर्मा, तुल बहादुर थापा, नंद किशोर मिश्र, जगवंत वर्मा, जगरनाथ यादव लेफ्टिनेंट सर्वजीत सिंह, करुणेश मणि त्रिपाठी, अशीष सिंह, व कैडेट्स उज्जवल अग्रहरी, सक्षम मणि त्रिपाठी, निश्चल राना, रामअवतार, प्रीति मद्धेशिया, रेशमी सैनी, यशपाली यादव, नीतू, खुशी आदि बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ