उमेश तिवारी
नेपाल के बारा जिले के चुरियामाई मंदिर के निकट आज एक यात्री बस के भीषण सड़क दुघर्टना का समाचार मिला है। इस दुर्घटना में 6 भारतीयों समेत सात लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हैं। बस में सवार सभी लोगों की पहचान कर ली गई है।
बताते चलें कि बारा जिल्ले के चुरिया माई मंदिर के निकट हुई बस दुर्घटना में मृतकों की पहचान कर ली गई है।
मिली खबर के मुताबिक काठमांडू से भारत के मोतिहारी तरफ जाने वाली मधेस प्रदेश 03 - 001ख 7994 नम्बर की तीर्थयात्री बस बारा जिले के चुरिया माई मंदिर के निकट दायें तरफ सडक से करीब 15 मीटर गहर खड्डे में जा गिरी।
पुलिस के अनुसार बस में 27 यात्री सवार थे जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 19 यात्री घायल हैं।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय मकवानपुर के अनुसार गुरुवार सुबह 2 बजकर 10 मिनट पर बारा जिले के जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका–22 पूर्व पश्चिम राजमार्ग सडक खण्ड के चुरियामाई मन्दिर के निकट हुई दुर्घटना में घायलों के इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत हुई है।
मृतकों में भारत राजस्थान के 67 वर्षीय बहादुर सिंह, 60 वर्षीय सत्यवती, 70 वर्षीय राजेन्द्र चतुर्वेदी, 65 वर्षीय श्रीकान्त चतुर्वेदी,67 वर्षीय बैजन्ती देवी, 65 वर्षीय मीरा देवी, महोत्तरी लोहारपटी– 5 निवासी 41 वर्षीय विजय लाल हैं। जिल्ला प्रहरी कार्यालय मकवानपुर के प्रवक्ता प्रहरी नायव उपरीक्षक टेक बहादुर कार्की ने इसकी पुष्टि की है।
घायलों को हेटौड़ा के चुरेहिल अस्पताल हेटौड़ा, सन्चो अस्पताल हेटौड़ा, सरकारी अस्पताल हेटौड़ा, हेटौड़ा अस्पताल तथा चितवन के पुराने मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार घायलों में भारत राजस्थान के 48 वर्षीय घनश्याम चतुर्वेदी, 53 वर्षीय माया देवी, 35 वर्षीय अनिल कुमार, 50 वर्षीय तारावती चतुर्वेदी, 9 वर्ष की क्रितिका चतुर्वेदी, 48 वर्षीय श्याम लाल माली, 47 वर्षीय हरवारी माली, 70 वर्षीय चौथी देवी, 72 वर्षीय सुरेश चन्द्र चक्रवर्ती, 63 वर्षीय धरम सिंह, 60 वर्षीय ईन्दु धाकद, 16 वर्षीय गर्बिदा चतुर्वेदी, 54 वर्षीय राम कुमार चतुर्वेदी, 73 वर्षीय राम प्रसाद , महोत्तरी लोहारपति–5 निवासी 26 वर्षीय जसविन्दर पासवान, नेपाल के धनुषा मौवा गांवपालिका– 18 जनकपुर निवासी 42 वर्षीय घुरन मण्डल, महोत्तरी जलेश्वर नगरपालिका निवासी 38 वर्षीय बिहारी मुखिया हैं । जिनका इलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ