Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिव भक्ति में डूबे कांवरिया,5000 कांवरिया शिव का गुणगान करते हुए छोटी काशी हुए रवाना



कमलेश

धौरहरा खीरी:पवित्र सावन माह में शिव-भक्ति में डूबे करीब 5000 शिवभक्त शनिवार को सरयू नदी में स्नान दान कर कावड़ लेकर छोटी काशी के लिए रवाना हो गए। यह कावड़िए अलग अलग गांवों से जत्थे में शिव के गुणगान करते हुए पैदल ही छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए,जिसमें बच्चे महिला व बुजुर्ग भी शामिल हैं।

धौरहरा ईसानगर क्षेत्र के जालिम नगर पुल के समीप सरयू नदी से जल भरकर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु कांवर लेकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ व बहराइच जनपद में स्थित बूढ़ेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दर्शन कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। क्षेत्र ही नहीं आस पास के जिलों से श्रद्धालु सरयू नदी तट पर आकर पवित्र जल भरकर मन्दिरों में भगवान शिव को अर्पण करते हैं। इसी क्रम में धौरहरा क्षेत्र के कलुआपुर , इमलिया , राजापुर ,इमलिया,लाखुन, तमोलीपुर सहित अन्य कई गांवों से करीब 5000 कांवरियों के जत्थे शनिवार को पवित्र सरयू नदी में स्नान दान कर जलभर छोटी काशी के लिए रवाना हो गए। हजारों की संख्या में कांधे पर कांवर लेकर पैदल छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ जा रहे बच्चे , बुजुर्ग व महिलाएं कांवरिया बोल बम, जय शिव व हर हर,बम-बम के नारे लगाते हुए शिव के भजनों पर नृत्य कर धूप बरसात की परवाह किए बगैर चले जा रहे हैं। इस दौरान पीतवस्त्र धारण किए कांवरियों के जत्थे सड़कों पर लोगों का मनमोह रहे हैं। तपती सड़क ऊपर से रिमझिम बरसात व धूप की परवाह किए बगैर कांवरियों के जत्थे शिव भजनों पर झूमते गाते छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ को प्रस्थान कर रहे हैं। जो तीन दिनों तक सफर कर रात्रि विश्राम करते हुए सोमवार को भोलेशंकर का जलाभिषेक करेंगे। इस बाबत इमलिया गांव से निकला जत्थे के कावड़िए संजय बाजपेई,मदनलाल बाजपेई, दिनेश बाजपेई, प्रदीप कुमार,रोहित बाजपेई,सालिकराम बाजपेई,विनय मिश्रा वा सत्यनारायण झा समेत अन्य कांवरियों ने बताया कि दो दिन की पद यात्रा करने के बाद छोटी काशी पहुचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे,इससे पुण्य प्राप्त होता है। इस दौरान कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ पी.पी सिंह की अगुवाई में कोतवाल दिनेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष खमरिया अजय राय,थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी की देखरेख में नदी तट से लेकर हाइवे पर पुलिस के जवान संभाले हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे