स्कूल कालेजों में प्रोजेक्टर,मोबाइल व टीवी पर बच्चों को दिखाई गई लैंडिंग
कमलेश
खमरिया खीरी:चंद्रमा पर भेजे गए चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को ईसानगर क्षेत्र के हजारों बच्चों शिक्षकों, ग्रामीणों व पुलिस के जवानों ने लाइव देखकर देश के वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त कर खुशी जताई है। इस दौरान थाना,स्कूल,कालेज,गांव व कस्बों में लोग प्रोजेक्टर,टीवी व मोबाइल से चिपके रहे।
चंद्रमा पर भेजे गए चंद्रयान 3 का लाइव प्रसारण देखने के लिए ईसानगर के परिषदीय स्कूल,कालेज,गांव व कस्बों में हजारों लोगों के साथ साथ थाना ईसानगर,खमरिया में पुलिस कर्मियों ने निर्धारित समय से पहले ही प्रोजेक्टर,टीवी व मोबाइल पर ऐतिहासिक पल को देखा। इस दौरान कंपोजिट स्कूल सिरसी,दिलावलपुर, दुर्गापुर पड़री,सीताराम मनवार पब्लिक स्कूल महरिया,ऐरा बाल विद्यामंदिर इण्टर कालेज खमरिया,श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज समेत अन्य स्कूल व कालेजों में शिक्षकों व बच्चों ने चन्द्रयान 3 की सफल लैंडिंग को देखा। इस दौरान शिक्षक लालता प्रसाद बाजपेई,रमेश चंद्र नागर, देशराज पाल, विनय वर्मा, प्रदीप वर्मा,श्रीराम मनवार,इसराज,अनिल कटियार,विमल बरनवाल,शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,डॉ.संजीव मिश्रा आदि ने ऐतिहासिक पलों को देखने के बाद देश के वैज्ञानिकों का आभार जताकर कर खुशी व्यक्त की। वही ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी व खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय ने लाइव प्रसारण देखने के बाद मिली कामयाबी पर खुशी व्यक्त करते हुए स्टॉप में एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ