पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोण्डा। नगरपालिका के मोहल्ला शुगर मिल में स्थापित शिव शक्ति हनुमान मंदिर के पचीसवें वर्षगांठ व श्रावणमास के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से भंडारे का आयोजन किया गया हैं जिसमें साधु संतों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक अबिनाश श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर के पचीसवें वर्षगांठ व श्रावणमास के अंतिम सोमवार दिनांक 28अगस्त को भंडारे का आयोजन किया गया हैं इस अवसर पर हिन्दू संगठनों के राष्टीय अध्यक्ष व संत महत्माओ के आगमन और कार्यक्रम सफल बनाने के लिए चर्चा की गई कार्यक्रम मे जूना अखाड़ा जम्मू कश्मीर के परमपूज्य संत श्री चिंतन गिरी महाराज व परम पूज्य घनश्याम दास महराज अयोध्या धाम तथा हिन्दू संगठनों के राष्टीय अध्यक्ष के आने और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक कर कार्य क्रम के रणनिती पर चर्चा की गई और सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। बैठक मे विनोद तिवारी अनिल श्रीवास्तव अचार्य सूर्य भान पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, श्री मणी श्रीवास्तव सहित हिन्दू जन जागरण परिषद के विशेष सदस्य व मंदिर के विशेष सहयोग करता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ