कमलेश
खमरिया खीरी:एनएच 730 पर खमरिया थाना क्षेत्र के जसवंतनगर व लुधौनी के बीच स्थित शारदा नदी के ऐरा पुल से लाखुन निवासी 22 वर्षीय युवक नदी में छलांग लगा कर तेज धार में बह गया। जिसकी जानकारी मिलते ही थाना पुलिस समेत परिजन पुल पर पहुच कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गुरुवार को हरीश उर्फ योगेश (22) पुत्र रामनरेश भार्गव निवासी लाखुन थाना खमरिया किसी बात से नाराज होकर घर से सुबह करीब 8 बजे साइकिल से निकलकर एनएच 730 पर शारदा नदी के ऐरा पुल पर करीब 11 बजे पहुच गया जहां साइकिल व टीशर्ट पुल पर छोड़कर नदी में छलांग लगा कर तेज धारा में बह गया। जिसकी जानकारी होते ही खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय दलबल के साथ मौके पर पहुच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू करवाई पर नदी का विकराल रूप देख स्थानीय गोताखोर उसे खोज नहीं सके। वही युवक की खोज करते हुए पुल पर पहुचे परिजनों मे चीखपुकार मची हुई है। इस दौरान युवक के चचेरे भाई संतोष ने बताया कि हरीश सुबह साइकिल से निकला था जब देर तक वापस घर नहीं पहुचा तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई। कुछ लोगो से पता चला कि एक युवक पुल से नदी में छलांग लगा गया है तो यहाँ पहुचा जिसकी साइकिल व टीशर्ट से पहचान हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ