पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव और क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये फरियादियों की फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिया। समाधान दिवस में आयुक्त और डीआईजी के आने की सूचना भी मिली थी लेकिन किसी कारण वश दोनों उच्च अधिकारी नहीं पंहुच सके। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि समाधान दिवस में 18 नये मामले आये जिनके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है साथ ही पुराने 19 मामलों का निस्तारण किया गया है। अधिकतर मामले राजस्व से संबंधित थे। इस दौरान राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्रा, लेखपाल कृष्णा कुमारी, ओमप्रकाश वर्मा, स्वतंत्र शुक्ला, हीरामणी मिश्रा, दुर्गावती, संध्या शुक्ला, राम प्रकाश पांडे, विनीत कुमार, आलोक श्रीवास्तव, जोखन प्रसाद, राम लल्लन मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ