वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 15वें सामूहिक विवाह की बैठक चिलबिला उमरवैश्य धर्मशाला में गुलाबचंद उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 15वें सामूहिक विवाह के लिए आए हुए युवक युवतियों के फार्म भरवाये गए।समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि समाज सभा द्वारा आयोजित 15वां सामूहिक विवाह 24 नवंबर को चिलबिला उमरवैश्य धर्मशाला व मौर्य रिसार्ट से संपन्न होगा। उसी के क्रम में आज 32 युवक व 16 युवतियों ने फॉर्म भर आवेदन किया। पहला युवक-युवती परिचय सम्मेलन 25 सितंबर को उमरवैश्य धर्मशाला में संपन्न होगा।अध्यक्ष गुलाबचंद उमरवैश्य ने कहा कि सभी पदाधिकारीयो को जो दायित्व दिया गया है सभी इस महायज्ञ को सफल बनाने में अपना योगदान दें।संयोजक जवाहरलाल बच्चा ने अभी तक की तैयारी को समाज सभा के सामने प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य रूप से विचार रखने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी उमरवैश्य, कैलाश नाथ, महामंत्री शोभनाथ, श्री राम, जवाहरलाल, विजय कुमार, मदनलाल, गुलाबचंद, अजय कुमार, उमाशंकर, विश्वनाथ, हनुमान प्रसाद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ