एकलव्य पाठक
ईसानगर खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के कस्बे में आपसी विवाद के बाद दो सगे भाई घर से अलग अलग निकलकर भागने लगे जिनकी तलाश में परिजन भी उनके पीछे लग गए जिनमें एक युवक बस से ऐरा पुल पर पहुचकर शारदा नदी में छलांग लगा कर लापता हो गया।
वही दूसरा युवक पड़ोसी जनपद सीतापुर के बॉर्डर पर स्थित गोनिया गांव के पास नदी किनारे पहुच गया जिसको परिवारजनों ने पकड़कर नदी में कूदने से बचा लिया। वही नदी में कूदे युवक की जानकारी होते ही परिजनों के साथ साथ थानाध्यक्ष खमरिया दल बल के साथ पहुचकर उसकी खोज शुरू करवा दी। बताया जाता है कि नदी में कूदने से पहले किसी बात को लेकर घर मे भाइयों के बीच मारपीट व विवाद हुआ था।
क़स्बा खमरिया के ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज के पास रह रहे मुन्ना शाह (26) व छोटू शाह (22) पुत्र स्वर्गीय मैना शाह घर मे किसी बात को लेकर सुबह आपसी विवाद कर मारपीट करने के बाद दोनों कभी वापस न आने की बात कह घर से अलग अलग दिशा में निकल गए। जिनकी जानकारी होते ही परिवारीजन उनका पीछा कर बड़े भाई मुन्ना शाह को पड़ोसी जनपद सीतापुर में शारदा नदी के गोनिया घाट के समीप से उसे पकड़कर किसी तरह घर को लाये वही इसी दौरान छोटू बस से ऐरा पुल पर पहुचकर चप्पल पुल पर रखकर पुल से नदी में छलांग लगा कर लापता हो गया। जिसकी जानकारी पाकर परिजनों के साथ साथ थानाध्यक्ष खमरिया अजय राय,उपनिरीक्षक रामशेष यादव,केसी तिवारी समेत अन्य पुलिस के जवान मौके पर पहुच कर उसकी खोजबीन शुरू करवा दी है। वही परिजनों में अफ़रातफ़री मची हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ