ए आर उस्मानी
गोण्डा। मणिपुर में महीनों से चल रही हिंसा तथा दो महिलाओं के साथ आतताइयों द्वारा किये गए अमानवीय कृत्य को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुत ही गंभीरता से लेते हुए पार्टी के पूरे प्रदेश के महिला संगठन को संघर्ष करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी गोंडा के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन के निर्देश पर पार्टी की महिला अध्यक्ष श्रीमती किसलय तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने मणिपुर की घटना की निंदा की और पूरे आवास विकास कालोनी में कैंडल मार्च निकाला तथा मणिपुर की महिला विरोधी सरकार से इस्तीफे की मांग की।
आंदोलित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि इस सरकार की नीति महिला विरोधी है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की कि तत्काल मणिपुर की सरकार को बर्खास्त किया जाय। महिला जिलाध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं के सम्मान से समझौता नहीं करेगी और सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी। महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ अंजू वर्मा ने भी सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। कार्यक्रम में शुभि कक्कड़, संध्या सिंह, सविता श्रीवास्तव, राजेश दीक्षित, सरफराज सोनू, जयचंद्र सिंह, डॉ आसिफ परवेज़, मंगली यादव, कस्तूरी यादव, जीतेन्द्र नाथ सप्पू, बबिता, उर्मिला, शमा परवीन, सरिता देवी, प्रेमा देवी, उर्मिला आदि दर्जनों लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ