कमलेश
लखीमपुर खीरी:पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे नारी सशक्तिकरण अभियान “शक्ति दीदी” के अंतर्गत जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिलाओं,बालिकाओं व छात्राओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को थानाध्यक्ष सिंगाही शिवा जी दूबे ने मुख्य आरक्षी राज मंगल सिंह, कौशल सिंह,आरक्षी पोपिल वंशला, मो. उमर महिला आरक्षी नेहा श्रीवास्तव, महिला आरक्षी नीलम कुमारी, महिला आरक्षी बविता यादव व महिला आरक्षी मोनिका के साथ मोतीपुर गांव में "शक्ति मिशन दीदी" कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की, जिसमे समूह सखी शीलू वर्मा आशा बहू आदर्श वर्मा,संगीता वर्मा,पंक्षी वर्मा समेत स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं, बुजुर्ग महिलाएं तथा ग्राम की अन्य महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे के द्वारा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों के प्रभावी रोकथाम व उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया व सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग अलग कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता कर पम्पलेंट्स वितरित किए गए। सजे अलावा क्षेत्र में साइबर अपराध से सम्बन्धित घटित हो रही घटनाओं के बारे में सभी को सावधानियाँ बरतने की जानकारी देते हुए किसी भी शिकायत के लिए थाने पर महिलाओं के लिए बनी महिला हेल्प डेस्क तथा घर बैठे किसी भी शिकायत के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये हेल्पलाइन नम्बर जैसे वूमेन पावर लाइन (1090), महिला हेल्प लाइन (181), मुख्य मंत्री हेल्पलाइन (1076), पुलिस आपात कालीन सेवा (112) व चाइल्ड लाइन (1098) के बारे में जानकारी दी गई एवं महिला अपराध एवं बाल अपराध के तमाम पहलुओं पर वार्ता कर कार्यक्रम में उपस्थित सर्व संबंधित को भली भांति जागरूक किया गया। वही थानाध्यक्ष के द्वारा जानकारी पाकर क्षेत्र की महिलाओं,बालिकाओं व छात्राओं ने खुशी व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ