Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से तीसरा ओवर ब्रिज हुआ स्वीकृत



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। कौशाम्बी लोकसभा के जनप्रिय सांसद,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, संसदीय आचार समिति लोकसभा के चेयरमैन, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर के अथक प्रयास से नगर के करेंटी रोड़ स्थित रेलवे फाटक पर रेल मंत्रालय द्वारा ओवर ब्रिज बनाने की संस्तुति की गई। जल्द ही विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया जारी होगी। ओवर ब्रिज बन जाने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उक्त जानकारी सांसद विनोद सोनकर के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने देते हुए बताया कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही सांसद विनोद सोनकर की पहली प्राथमिकता है। 2014 से कुंडा एवं बाबागंज विधानसभा क्षेत्र का लगातार विकास किया जा रहा है। अब विकास का रथ रुकने वाला नही है। कुंडा नगर के करेंटी रोड़ स्थित रेलवे फाटक में आए दिन लोग घंटो जाम में फंसे रहते थे। कभी कभी मॉल गाड़ी खड़ी होने के बाद घंटों रेलवे फाटक बंद रहता था। ऐसे में रेलवे फाटक पर एक लंबी लाइन वाहनों की लग जाती थी। बीते माह क्षेत्र के मवई , बाबूगंज रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज की सौगात सांसद विनोद सोनकर ने दी तो क्षेत्र के लोगों ने करेंटी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज की मांग तेज कर दी। सांसद विनोद सोनकर के द्वारा लगातार प्रयास से आखिरकार रेलवे ने नगर स्थित करेंटी रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की संस्तुति जारी कर दी। ऐसे में अब कुंडा क्षेत्र में तीन रेलवे ओवर ब्रिज बनने जा रहा है। यही नहीं क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहे, धार्मिक स्थलों पर सांसद विनोद सोनकर के द्वारा प्रकाश हेतु हाईमास्ट लगाए गए है। हीरागंज, बिहार, बाघराय बाजार में सौर ऊर्जा के प्रकाश से बाजारों को रोशन किया गया है। सांसद के द्वारा संचालित मोदी वैन गांवों में जाकर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है। सांसद विनोद सोनकर के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे