वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: पट्टी नगर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का, चना, मकरा आदि के उपयोग हेतु एक जन जागरण रैली आयोजित की गई। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा हाथ में मोटे अनाज के उपयोग हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता स्लोगन भी लिए गए। रैली के पूर्व एनसीसी अधिकारी डॉक्टर राजेश पांडे ने मोटा अनाज जीवन में कितना उपयोगी है उस पर विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी उन्होंने कहा कि आज की प्रथम जिंदगी में जिस तरह से लोग फास्ट फूड होटल से भोजन के सहारे जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। मानव को यदि स्वस्थ रहना है तो मोटे अनाज का उपयोग आवश्यक है।इस दौरान रैली में एनसीसी प्रशिक्षक हवलदार अनूप सिंह, नायब सूबेदार करनवाल प्रीत सिंह भी सम्मिलित रहे।उक्त जानकारी महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ वीरेंद्र मिश्रा ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ