गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड मनकापुर के ग्राम तामपार में करोंदा नींबू आंवला आदि वृक्षों का रोपण किया गया । वृक्षारोपण के अवसर पर केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा ने बताया कि वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों को बचाना बहुत महत्वपूर्ण है । वृक्षारोपण से पर्यावरण की सुरक्षा होती है । वृक्षों से हमें प्राणवायु मिलती है, जिससे हमारा जीवन चलता है । वृक्षारोपण के अवसर पर डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने फलदार वृक्षों के रोपण को मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया । उन्होंने बताया कि फलों से हमें विटामिन, खनिज लवण आदि पोषक तत्व मिलते हैं , जो हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं । डा.ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने बताया कि मत्स्य तालाबों के बंधों पर वृक्षारोपण करने से बंधों से मिट्टी का कटाव नहीं होता है तथा वृक्षों से हमें कीमती लकड़ी, फल, पशुओं के लिए हरा चारा आदि मिलता है । इससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त होती है । वृक्षारोपण के अवसर पर डॉ. रेड्डीज फाउंडेशन के एसपी मिश्रा तथा प्रगतिशील कृषकों मनोज मिश्रा, पप्पू मिश्रा, सत्यनारायण पाल, दशरथ मिश्रा सहित कृषि विज्ञान केंद्र के रोहित कुमार स्टेनोग्राफर, विक्रम सिंह यादव चालक आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ