कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक सभागार में गुरूवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श तथा दवाएं वितरित की गयी। शिविर का शुभारंभ राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व ब्लाक प्रमुख इं0 अमित प्रताप सिंह पंकज तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। शिविर को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि ब्लाक प्रमुख अमित सिंह ने कहा कि लोक कल्याणकारी शिविरों से स्वास्थ्य संर्वधन में सामाजिक मिशन को मजबूती मिला करती है। विशिष्ट अतिथि भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य के बेहतर होने की स्थिति में ही रचनात्मक विचारधारा को अग्रसर रखा जा सकता है। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने चिकित्सा क्षेत्र में सेवा तथा सहायता के संकल्प को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। शिविर के संयोजक फीनिक्स हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेण्टर के वरिष्ठ फीजिशियन डा0 विवेक पाण्डेय ने मौसमी बीमारियों के साथ मानवजनित रोगों के लक्षणों व बचाव पर प्रकाश डाला। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुधा सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डा. मो. इरशाद, डा. संतोष कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. औसाफ खॉन ने आये हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर का समापन एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. अमित सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, विमलेश सिंह, विद्युत मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, पप्पू तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, शिवराम यादव आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ