पीड़ित के आरोप पहले भी हो चुकी घर में चोरी दिया था,नामजद तहरीर लेकिन पुलिस ने नहीं की थी कार्यवाही
पं. बी के तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के थाना छपिया अंतर्गत बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाते हुए एक घर में लूटपाट करके जाते जाते घर को आग के हवाले कर दिया।जिससे गृहस्थी के सारे सामान सहित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ खतौनी व घर में रखी नगदी जलकर राख हो गई। मामले में पीड़ित का कहना है कि ,मेरे घर में पहले भी कई बार लूटपाट हो चुकी है जिस के संबंध में शिकायत दी गई थी लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही ना होने से चोरों के हौसले बुलंद थे और आज पुन: लूटपाट करते हुए घर में आग लगा दी गई।
जनपद गोंडा के थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर माफी के अब्दुल कलाम बीती रात खा पीकर सो रहे थे,तभी अचानक घर में आग की लपटें उठती दिखाई पड़े और झपट कर पूरे परिवार सहित आग बुझाने के लिए दौड़े तब तक देखा कि दरवाजा भी टूटा है।आग बुझाने के बाद शक के आधार पर पीड़ित अब्दुल कलाम ने बगल के सीसीटीवी कैमरे को खोला तो सारी वारदात सामने आ गई।और बचे कमरों में तलाशी ली तो सामान बिखरे मिले। घटना के बाबत अब्दुल कलाम ने खोड़ारे थाना क्षेत्र के धनेश निवासी भानपुर को आरोपित करते हुए थाने में एफ आई आर दर्ज कराया है।पीड़ित का कहना है कि मेरे घर में पिछली कई बार चोरी हो चुकी है जिसके संबंध में मैंने नामजद तहरीर स्थानी चौकी पर दिया था।लेकिन पुलिस ने कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जिससे चोरों का हौसला बुलंद था और घर में लूटपाट करते हुए जमकर तांडव मचाया जाते-जाते बचे के सामान को आग के हवाले कर दिया।मामले में जब छपिया थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है।आगजनी की घटना सामने आई है जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ