Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज के सरयू नदी के किनारे वन विभाग द्वारा लगाई गई नर्सरी का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण



ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। बृहस्पतिवार को जिले की नोडल अधिकारी आईएएस कंचन वर्मा ने ग्राम बसहिया सरयू नदी के किनारे वन विभाग द्वारा लगाई गई नर्सरी का निरीक्षण किया। प्रदेश सरकार के पौधरोपण लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक वृक्षारोपण होना चाहिए। इसकी पूरी तरीके से तैयारियां कर ली जाए। नोडल अधिकारी ने नर्सरी में लगे लाखों पौधों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर एवं सरकारी कार्यालयों के लिए आवंटित किए गए पौधों को उपलब्ध कराते हुए वृक्षारोपण के बाद भी उनके रखरखाव व देखभाल की आवश्यकता होती है। जिसे संबंधित विभाग के अधिकारी स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि जो पौधे लगाए गए हैं उनकी सुरक्षा हो सके। इस मौके पर डीएफओ पंकज शुक्ला, उप जिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, रेंज अधिकारी बद्री प्रसाद चौहान, करनैलगंज वन एसआई अशोक कुमार पांडे सहित तमाम अधिकारी नोडल अफसर के साथ उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे