Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:काली पट्टी बांधकर सांकेतिक हड़ताल पर रहे शिक्षामित्र



जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन 

ए आर उस्मानी 

गोण्डा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले मंगलवार को जनपद के शिक्षामित्र काली पट्टी बांधकर अपने-अपने विद्यालयों में सांकेतिक हड़ताल पर रहे। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट परिषद जिला पंचायत टीन शेड में पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार गुप्ता को सौंपा गया।



     संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि 1 लाख 46 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद का समायोजन 25 जुलाई 2017 को न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था। समायोजन निरस्त होने के उपरांत प्रदेश में लगभग 8 हजार शिक्षामित्र इस सदमे को सहन न कर पाने के कारण दिवंगत हो गये और उनके बच्चे अनाथ हो गए। सरकार की तरफ से उनके परिवार को किसी भी प्रकार का कोई राहत नहीं दी गयी। इसलिए शिक्षामित्र हर वर्ष 25 जुलाई को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। मांग की गयी है कि नियमावली में संशोधन करके शिक्षामित्रों का समायोजन बहाल किया जाए। टेट एवं सीटेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाए, जब तक समस्त शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त नहीं किया जाता है तब तक महंगाई को देखते हुए वेतन के समकक्ष मानदेय 12 माह का दिया जाए। दिवंगत शिक्षामित्रों के परिवार को आश्रित का लाभ देते हुए एक सदस्य को नौकरी दिया जाए। महिला शिक्षामित्रों को उनके पति के निवास स्थान पर व जो पुरुष शिक्षामित्र मूल विद्यालय में अद्यतन नहीं आ सके हैं उनका प्रत्यावेदन लेकर मूल विद्यालय व महिला शिक्षामित्रों को पति के निवास स्थान के परिषदीय विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाए। 

     इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा, महामंत्री शिव मूर्ति पांडेय, मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू, जिला मंत्री अभिमन्यु प्रसाद मिश्र, कृष्ण कुमार पांडेय, तेजेंद्र कुमार शुक्ल, माधुरी सिंह सहित ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार, वशिष्ठ कुमार पांडेय, महेंद्र विक्रम कुशवाहा, घनश्याम तिवारी, दीपचंद मिश्रा, राजकुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनुआ त्रिपाठी, श्रवण कुमार शुक्ला, तिलकराम वर्मा, नकछेद सोनकर, हनुमंत तिवारी, अशोक त्रिपाठी, अवधेश कुमार मिश्र, गौरी शंकर, जितेंद्र नाथ तिवारी, शिव कुमार जायसवाल, माधुरी सिंह, चंदकाती, मंजू देवी, सरिता देवी, नीलम सिंह, इंदु पांडेय, सुहासिनी देवी, किरण श्रीवास्तव, कुमुद शुक्ला, अंजनी गिरि, कुमकुम सिंह, आमना खातून, नीलम तिवारी, सुचेता सिंह, मिथिलेश पांडेय, रामनिवास जायसवाल, नवरंग वर्मा, राज कपूर, नूर अहमद सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे